पोते ने 112 साल की दादी को बेरहमी से पीटा, घर के बाहर दिया धक्का, वीडियो हुआ वायरल
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में एक पोते द्वारा अपनी 112 साल की बुजुर्ग दादी को पीटने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे सख्ती से लेते हुए आरोपी पोते को हिरासत में ले लिया। 
 

जानकारी के अनुसार, घटना बीती 3 जनवरी की है। गदरपुर के ही गांव में रहने वाली 112 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ उसके पोते ने पारिवारिक विवाद में मारपीट कर दी। करीब 10 मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि उसने दादी को मारने-पीटने के साथ ही गेट से बाहर धक्का भी दे दिया।


 



वीडियो में घर की कुछ महिलाएं बीच-बचाव करती हुईं भी नजर आ रही हैं। इस घटना का गांव के ही किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। मारपीट के इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

इसक बाद से ही इस मामले की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। वहीं वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के भी संज्ञान में आ गया। इसके बाद क्षेत्र के एसआई विनय मित्तल ने टीम के साथ गांव पहुंचकर आरोपी पोते को हिरासत में ले लिया। आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। वहीं, इस मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक होने के चलते युवक को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी गई है।